उत्तर प्रदेश और पंजाब में लगभग दो दर्जन भाजपा नेताओं को मिला केंद्रीय वीआईपी सुरक्षा कवच

    Loading

    नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश और पंजाब में लगभग दो दर्जन भाजपा नेताओं को सशस्त्र अर्धसैनिक कमांडो का वीआईपी सुरक्षा कवच प्रदान किया है।  अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्री एसपीएस बघेल को “जेड” श्रेणी की सुरक्षा दी गई है जो उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं। 

    उत्तर प्रदेश और पंजाब में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है।उन्होंने कहा कि इन दोनों राज्यों में कुछ प्रत्याशियों को निर्वाचन की प्रक्रिया समाप्त होने तक सुरक्षा प्रदान की गई है। कुछ लोगों को राज्य की पुलिस सुरक्षा के अलावा केंद्रीय कवच प्रदान किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को इसका जिम्मा सौंपा है। दोनों अर्धसैनिक बलों के पास वीआईपी सुरक्षा कमांडो हैं। 

    बघेल के अलावा दिल्ली से भाजपा सांसद और गायक हंसराज हंस को भी “जेड” श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। बघेल उत्तर प्रदेश की करहल सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि “सपा के गुंडों” ने राज्य के मैनपुरी जिले में बघेल के काफिले पर हमला किया था। 

    उत्तर प्रदेश की भदोही लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद रमेश चंद बिंद को उनके राज्य में सीआईएसएफ की “एक्स” श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। दोनों राज्यों में सीआरपीएफ को कम से कम 20 नेताओं या प्रत्याशियों को सुरक्षा देने को कहा गया है। 

    सूत्रों ने बताया कि पंजाब में सुखविंदर सिंह बिंद्रा, शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के नेता और पार्टी के उम्मीदवार परमिंदर सिंह ढींढसा और अवतार सिंह जीरा को “वाई” से “वाई प्लस” श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। सूत्रों ने कहा कि 10 मार्च को मतगणना के बाद सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी।