Air india
File Photo

    Loading

    नयी दिल्ली. एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express)  की कालीकट-दुबई उड़ान की केबिन में शनिवार रात कुछ जलने की गंध आने के बाद विमान को मस्कट ले जाया गया। विमानन नियामक डीजीसीए ने रविवार को यह जानकारी दी।

    अधिकारियों ने बताया कि जलने की गंध विमान के अग्रिम हिस्से में एक ‘वेंट’ से आ रही थी, इसलिए पायलट ने उड़ान का मार्ग बदल दिया और वे उसे मस्कट ले गये तथा वहां सुरक्षित रूप से विमान को उतारा। उन्होंने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) मामले की जांच कर रहा है।

    एक अन्य घटना में, रविवार को इंडिगो की शारजाह-हैदराबाद उड़ान के एक इंजन में पायलट ने गड़बड़ी पायी, जिसके बाद एहतियात के तौर पर विमान को कराची ले जाया गया।