indian
File Photo

    Loading

    नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी (Pralhad Joshi) ने मंगलवार को कहा कि संस्कृति मंत्रालय ने बुधवार को सांसदों के लिए ‘तिरंगा बाइक रैली’ (Tiranga Bike Rally) का आयोजन किया है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों (Political Parties) के सांसदों से इस रैली में सम्मिलित होने का आग्रह किया। 

    भारतीय जनता पार्टी (BJP) संसदीय दल की बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए संसदीय कार्य मंत्री जोशी ने कहा कि यह आयोजन संस्कृति मंत्रालय की ओर से किया जा रहा है ना कि भाजपा की ओर से। उन्होंने सभी दलों के सांसदों से इस कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया और उन्हें सुबह 8.30 बजे लाल किला (Red Fort) पहुंचने को कहा। 

    संसदीय दल की बैठक में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर नौ अगस्त से 15 अगस्त के बीच आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की। उन्होंने ‘हर घर तिरंगा’ (Har Ghar Tiranga) अभियान पर खासा जोर दिया और भाजपा सांसदों से अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में लोगों को इससे जोड़ने का आग्रह किया। (एजेंसी)