Jharkhand Congress Account Suspend
झारखंड कांग्रेस का एक्स अकाउंट सस्पेंड

झारखंड कांग्रेस का एक्स अकाउंट बुधवार को सस्पेंड कर दिया गया है।

Loading

रांची: झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) का एक्स अकाउंट बुधवार (1 मई) को सस्पेंड कर दिया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, इस हैंडल से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah Deepfake Video) का एक डीप फेक वीडियो शेयर किया गया था। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर को गृह मंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में दो मई को तलब किया। कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर को दिल्ली पुलिस के ‘इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन्स’ (आईएफएसओ) कार्यालय में 2 मई को तलब किया है। इस पर पार्टी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस से मंगलवार को मुझे नोटिस मिला। लेकिन यह मेरी समझ से परे है कि मुझे नोटिस क्यों दिया गया है। यह अराजकता के अलावा और कुछ नहीं है। ’’

इसी मामले को लेकर तेलंगाना के सीएम रेवंथ रेड्डी की ओर से दिल्ली पुलिस के सामने पेश होने के बाद वकील सौम्या गुप्ता ने मीडिया को बताया कि जिस हैंडल से वीडियो साझा किया गया वह हैंडल रेड्डी का नहीं है। गुप्ता ने द्वारका में दिल्ली पुलिस के जांच अधिकारी से मुलाकात के बाद कहा, ‘‘वह सोशल मीडिया हैंडल तेलंगाना के मुख्यमंत्री का नहीं है।’’

एक पुलिस सूत्र के मुताबिक, अगर किसी व्यक्ति को सीआरपीसी की धारा 160/91 के तहत नोटिस दिया जाता है, तो वह व्यक्ति या जांच अधिकारी के सामने स्वयं उपस्थित हो सकता है या कानूनी प्रतिनिधि भेज सकता है।