ukraine
File Photo:@BombshellDAILY/Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस के बीच शुरू युद्ध में एक और भारतीय छात्र की मौत हो गई है। मृतक छात्र पंजाब का रहने वाला बताया गया है। वह पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती था। वहीं अब इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपना बयान दिया है। मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि, यूक्रेन में रहने वाले एक भारतीय नागरिक चंदन जिंदल की प्राकृतिक कारणों से मौत हो गई। उनका परिवार भी यूक्रेन में है।”

    ज्ञात हो कि, मंगलवार को रूस के हमले में कर्नाटक के हावेरी जिले के चलगेरी के रहने वाले छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर की मौत हो गई थी। नविन खरखीव यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढाई कर रहे थे। वह चौथे वर्ष में थे। नवीन के दोस्तों के अनुसार, वह किराने का कुछ सामान खरीदने के लिए बाहर गया था और एक दुकान पर कतार में लगा हुआ था कि उसी दौरान वह गोलाबारी की चपेट में आ गया। 

    रूस करेगा मौत की जांच 

    भारतीय छात्र की मौत को लेकर रूस ने जांच करने का ऐलान किया है। भारत में रूस के राजदूत अलीपोव ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ”मैं नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर के परिवार और पूरे भारतीय राष्ट्र के प्रति संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं।” न्होंने कहा, ”रूस गहन संघर्ष वाले क्षेत्रों में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा… और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की उचित जांच करेगा।”