CRASH
Pic: ANI

    Loading

    नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के सियांग जिले में बीते शुक्रवार को क्रैश हुए मिलिट्री हेलिकॉप्टर में मौजूद सभी पांच जवान शहीद (Matyr) हो गए हैं। उक्त हादसा बीते दिन टूटिंग हेडक्वार्टर से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास हुआ था।

    गौरतलब है कि जहां ये हादसा हुआ है वो एरिया सड़क मार्ग से कनेक्टेड नहीं है। वहीं प्राप्त खबरों के अनुसार, पायलट ने दुर्घटना से पहले ATC को Mayday Call भी किया था।

    वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, चीन से लगी सीमा से करीब 35 किलोमीटर दूर घने जंगल वाले पहाड़ी इलाके में मौके से सेना के 5 जवानों के शव बरामद किए गए हैं। हालाँकि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है। घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। 

    बता दें कि दो पायलटों सहित पांच सैन्य कर्मियों को लेकर हेलिकॉप्टर (ALH) WSI नियमित उड़ान पर था। ये हेलिकॉप्टर जिला मुख्यालय तुटिंग से करीब 25 किमी दक्षिण में बीते शुक्रवार सुबह 10।43 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।