Ram mandir Ayodhya

Loading

लखनऊ: अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को राम लला (भगवान राम) की प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्री राम जन्म भूमि तीर्थ  क्षेत्र ट्रस्ट को अयोध्या स्थित अमाव राम मंदिर (Ram Mandir) द्वारा 2.5 किलोग्राम का धनुष दिया जाएगा ।

अयोध्या के अमाव राम मंदिर के ट्रस्टी शायन कुणाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “22 जनवरी को अयोध्या में रामलला (भगवान राम) की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ (प्रतिष्ठा) से पहले, हम उनके लिए चेन्नई से धनुष और तीर ला रहे हैं। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 19 जनवरी को यह दान कर दिया जाएगा।”

शायन कुणाल ने कहा,”धनुष को वाल्मिकी रामायण में इसके वर्णन के अनुसार बनाया गया है। इसमें विभिन्न तीरों के बारे में भी वर्णन किया गया है। चेन्नई के कुशल कारीगरों ने धनुष बनाया है । इस धनुष को बनाने में सोने के 23 कैरेट का उपयोग किया गया है। 2.5 किलोग्राम वजन वाले धनुष को बनाने में लगभग 600-700 ग्राम सोने का उपयोग किया गया है ।” 

उन्होंने कहा कि धनुष बनाने में लगभग दो महीने का समय लगा है। (एजेंसी)