ALH
Pic: ANI

Loading

नई दिल्ली. एक बड़ी खबर के अनुसार अब सैन्य बलों ने एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव (ALH Dhruv choppers)  के ऑपरेशंस को अब आगामी एक महीने के लिए रोक दिया है। पता हो कि, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 4 मई को ध्रुव हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था, जिसमें एक जवान की जान भी चली गई थी। ऐसे में इस घटना को देखते हुए रक्षा मंत्रालय ने यह फैसला लिया है।

दरअसल सेना का ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर जम्मू-कश्मीर के पास बीते 4 मई को अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। वहीं अब रक्षा अधिकारियों ने बताया कि, एहतियात के तौर पर ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर के संचालन पर फिलहाल एक महीने के लिए रोक लगा दी गई है।

जानकारी दें कि, जम्मू संभाग के किश्तवाड़ के दूर-दराज इलाके में सेना का ध्रुव हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ था। इसमें तब 3 लोग सवार थे। तीनों जख्मी हुए। उन्हें इलाज के लिए उधमपुर के सैन्य अस्पताल ले जाया गया था।

मामले को लेकर सेना की तरफ से आए बयान में कहा गया था कि बीते गुरुवार को करीब सवा ग्यारह बजे ऑपरेशनल मिशन पर रवाना हुए ध्रुव हेलीकॉप्टर ने किश्तवाड़ की मरुआ नदी के तट पर लैंडिंग के दौरान हादसे की चपेट में आया था। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, पायलटों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) को तकनीकी खराबी की सूचना भी दी थी।