बीटिंग रिट्रीट: सीमा पर दिखा जवानों का जोश, लगे भारत माता की जय के नारे

    Loading

    आज पुरे देश ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ मनाई। आज का दिन भारत के गौरवशाली इतिहास के सबसे बड़े दिनों में से एक हैं। हर साल ये दिन पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर अटारी-वाघा सीमा पर भारतीय सेना और पाकिस्तानी सेना का बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन होता है।

    अटारी-वाघा सीमा बॉर्डर पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बीटिंग रिट्रीट समारोह आयोजित होता है। यह समारोह हर साल होते रहता है। बता दें कि, बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की शुरूआत 1959 में हुई थी।  भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) इसे आयोजित करता है।  इस दौरान हमारे जवान अपने हाव-भाव से पाक रेंजरों को ललकारते हैं। मार्च के दौरान दोनों देशों के जवान अपने पैरों को सिर के ऊपर तक उठाते हैं।

    अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर समारोह में पुरुष समूहों ने जश्न मनाते हुए भांगड़ा किया।

    75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह में महिलाओं के एक समूह ने नृत्य किया। 

    देशभक्ति और जोश से भरे इस प्रदर्शन को देख हर कोई हिंदुस्तान जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाने लगा। समारोह देखने के लिए गुरुग्राम से आई श्वेता कहती हैं, इस इलाके का माहौल बिल्कुल अलग है। बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी देखना रोमांचक पल था।

    इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान के साथ फहराया जाता है और सूर्यास्त से पहले सम्मान के साथ नीचे उतार लिया जाता है।