MAMTA-PRIYANKA
File Pic

    Loading

    कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) भवानीपुर उपचुनाव (Bhavanipur Bypoll) में रविवार सुबह दूसरे चरण की मतगणना के बाद 12,435 मतों से आगे चल रही हैं। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। दूसरे चरण की मतगणना के बाद आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, भवानीपुर में तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार बनर्जी को अब  16397 मत मिले हैं।

    मिली ख़बरों के अनुसार अब भवानीपुर सीट पर ममता बनर्जी की बढ़त अब 12000 वोटों से ज्यादा हो गई है। इसी के साथ टीएमसी कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू हो गया है। चौथे राउंड में ममता और बीजेपी की प्रियंका को इस तरह वोट मिले हैं। 

    उनकी करीबी प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी की प्रियंका टिबरेवाल को 2,956 मत जबकि माकपा के श्रीजीब बिस्वास को 132 मत मिले हैं। भवानीपुर में कुल 21 चरणों में मतगणना होगी। दक्षिण कोलकाता की इस विधानसभा सीट पर मतदान 30 सितंबर को हुआ था। बनर्जी को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए यह चुनाव जीतना होगा।