PHOTO- ANI
PHOTO- ANI

    Loading

    नई दिल्ली: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वसेटिगेशन (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ICICI बैंक लोन फ्रॉड (ICICI Bank loan fraud) मामले में वीडियोकॉन (Videocon) के पूर्व चेयरमैन वेणुगोपाल धूत (Venugopal Dhoot) को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने पूर्व सीईओ और एमडी चंदा कोचर (Chanda Kochhar) और उनके पति दीपक कोचर (Deepak Kochhar) को गिरफ्तार करने के दो दिन बाद यह कार्रवाई की है। CBI ने ICICI बैंक लोन धोखाधड़ी मामले में उन्हें गिरफ्तार किया है।

    आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन लोन फ्रॉड मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है। समाचार एजेंसी ANI से मिली जानकारी के अनुसार अब वीडियोकॉन के पूर्व चेयरमैन वेणुगोपाल धूत को गिरफ्तार कर लिया है।

    बता दें कि इससे पहले मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने शनिवार को ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को 3 दिन की CBI कस्टडी में भेज दिया था। चंदा और दीपक कोचर को CBI ने एक दिन पहले शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। वीडियोकॉन ग्रुप को रेगुलेशन के खिलाफ जाकर दिए गए करोड़ों रुपए के लोन के मामले में ये गिरफ्तारी हुई थी।