TRAIN
File Photo

Loading

नई दिल्ली. जहां एक तरफ भारत के पश्चिमी तट से आगामी 15 जून को ‘बिपरजॉय’ चक्रवात (CycloneBiparjoy) टकराने वाला है। वहीं जानकारी के अनुसार, ये बीते कुछ सालों में अरब सागर में आने वाले सबसे भयंकर चक्रवाती तूफानों में से एक बताया जा रहा है। ख़बरों और IMD के अनुसार इसका सबसे ज्यादा असर गुजरात के तटवर्ती इलाकों में देखने को मिलेगा। इसी के चलते पश्चिमी रेलवे ने कई ट्रेन रद्द कर दी हैं।

इनमें गुजरात के कच्छ, ओखा, द्वारका और भुज जैसे क्षेत्रों को जोड़ने वाली कई प्रमुख ट्रेन्स शामिल हैं। इसके अलावा गुजरात के प्रमुख शहर अहमदाबाद से सौराष्ट्र इलाकों को जानेवाली ट्रेन्स भी शामिल बताई जा रही हैं। आइये देखते हैं तूफान के चलते कौनसी ट्रेन होने वाली हैं कैंसल। 

कल यानी 14 जून को कैंसल रहेंगी ये ट्रेन

  • 09522 वेरावल-राजकोट एक्सप्रेस
  • 09521 राजकोट-वेरावल एक्सप्रेस
  • 22957 अहमदाबाद-वेरावल
  • 22958 वेरावल-अहमदाबाद
  • 19119 अहमदाबाद-वेरावल इंटरसिटी
  • 19120 वेरावल-अहमदाबाद इंटरसिटी
  • 19207 पोरबंदर-वेरावल एक्सप्रेस
  • 22903 बांद्रा टर्मिजस-भुज एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 20907 दादर-भुज एक्सप्रेस
  • 22955 बांद्रा टर्मिनस-भुज कच्छ एक्सप्रेस
  • 09480 ओखा-राजकोट अनरिजर्वड स्पेशल (डेली)
  • 09479 राजकोट-ओखा अनरिजर्वड स्पेशल (डेली)
  • 19251 वेरावल-ओखा एक्सप्रेस
  • 19252 ओखा-वेरावल एक्सप्रेस
  • 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा स्पेशल
  • 19209 भावनगर टर्मिनस-ओखा एक्सप्रेस
  • 19210 ओखा-भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस
  • 19208 वेरावल-पोरबंदर एक्सप्रेस
  • 09513 राजकोट-वेरावल
  • 09514 वेरावल-राजकोट
  • 19319 वेरावल-इंदौर महामना

14 जून को ये ट्रेन भी रहेंगी पूरी तरह से कैंसल रहने वाली हैं। इनकी लिस्ट भी यहां चेक की जा सकती है।

  • 12905 पोरबंदर-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 22483 जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस
  • 22484 गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस
  • 19571 राजकोट-पोरबंदर एक्सप्रेस
  • 19572 पोरबंदर-राजकोट एक्सप्रेस
  • 20908 भुज-दादर एक्सप्रेस
  • 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस
  • 20927 पालनपुर-भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 20928 भुज-पालनपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 22959 वडोदरा-जामनगर सुपरफास्ट इंटरसिटी
  • 22960 जामनगर-वडोदरा सुपरफास्ट इंटरसिटी
  • 09550 पोरबंदर-भनवाड़
  • 09549 भनवाड़-पोरबंदर
  • 09515 कनालुस-पोरबंदर स्पेशल
  • 09551 भनवाड़-पोरबंदर एक्सप्रेस
  • 09516 पोरबंदर-कनालुस स्पेशल
  • 09552 पोरबंदर-भौनरा एक्सप्रेस
  • 09595 राजकोट-पोरबंदर स्पेशल
  • 09596 पोरबंदर-राजकोट स्पेशल
  • 19405 पालनपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस
  • 19406 गांधीधाम-पालनपुर एक्सप्रेस
  • 22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस कच्छ एक्सप्रेस

इन ट्रेनों की दूरी को किया गया है कम,यानी वह अपने गंतव्य से पहले ही होंगी ये खत्म 

  • 22945 मुंबई सेंट्रल-ओखा सौराष्ट्र मेल राजकोट तक ही सिमित 
  • 19217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल एक्सप्रेस राजकोट तक ही सिमित
  • 11464 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस राजकोट तक सिमित
  • 19201 सिकंदराबाद-पोरबंदर एक्सप्रेस राजकोट तक सिमित
  • 14321 बरेली-भुज एक्सप्रेस पालनपुर तक सिमित

इन ट्रेनों का बदला उद्गम स्टेशन 

  • 11463 वेरावल जबलपुर एक्सप्रेस अब राजकोट से शुरू
  • 14312 भुज-बरेली एक्सप्रेस अहमदाबाद से शुरू होगी
  • 11091 भुज-पुणे एक्सप्रेस अहमदाबाद से शुरू होगी
  • 19218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस राजकोट से शुरू
  • 12477 जामनगर-श्री माता वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस हापा से शुरू 
  • 22946 ओखा-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल राजकोट से शुरू होगी
  • 20820 ओखा-पुरी एक्सप्रेस अब अहमदाबाद से ही शुरू होगी
  • 19575 ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस हापा से शुरू होगी
  • 22973 गांधीधाम-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस अहमदाबाद से शुरू होगी, जबकि गांधीधाम से अहमदाबाद के बीच अब रहेगी कैंसल

जानकारी दें कि, IMD के मुताबिक, शक्तिशाली चक्रवात 15 जून की शाम को जखाऊ बंदरगाह पहुंच सकता है। वहीं IMD की ओर से साझा की गई अद्यतन जानकारी के अनुसार, “VSCS (बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान) ‘बिपारजॉय’ अरब सागर के ऊपर उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ते हुए 14 जून को तड़के भारतीय समायुनसार ढाई बजे जखाऊ बंदरगाह से लगभग 280 किलोमीटर डब्ल्यूएसडब्ल्यू पर केंद्रित रहा। ‘बिपारजॉय’ 15 जून की शाम तक यह जखाऊ बंदरगाह (गुजरात) के पास से गुजरेगा।” 

‘बिपारजॉय’ के चलते  15-17 जून तक उत्तर गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। समुद्र के अशांत होने और आने वाले चक्रवात के कारण क्षेत्र में अत्यधिक भारी वर्षा के मद्देनजर मछली पकड़ने संबंधी गतिविधियों को 16 जून तक निलंबित कर दिया गया है और बंदरगाह बंद कर दिए गए हैं।  

वहीं देवभूमि द्वारका, राजकोट, जामनगर, जूनागढ़, पोरबंदर, गिर सोमनाथ, मोरबी और वलसाड जिलों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के 17 और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) के 12 दल पूरी तरह से तैयार हैं।

इधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात सरकार के प्रतिनिधियों से मंगलवार को ऑनलाइन बातचीत की थी और उनसे चक्रवात ‘बिपारजॉय’ की तैयारियों के तहत संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में ले जाने की व्यवस्था करने तथा बिजली, दूरसंचार, स्वास्थ्य व पेयजल जैसी सभी आवश्यक सेवाएं पूरी तरह से सुनिश्चित करने को कहा था।