Ramdas Athawale
File Photo

Loading

पणजी. केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (Union Minister Ramdas Athawale) ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा (BJP) दो सौ से ज्यादा सीटें जीत कर सरकार बनाएगी। केंद्र में भाजपा (BJP) की सहयोगी आरपीआई के प्रमुख आठवले ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह भी पश्चिम बंगाल चुनाव में अपनी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (Republican Party of India) के लिए चार से पांच सीटों की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के हाल के दौरे ने यह साबित कर दिया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee’s) की सरकार से गिने-चुने दिन बचे हैं। आठवले ने कहा, “भाजपा पश्चिम बंगाल में दो सौ से अधिक सीटें जीतेगी। पार्टी वहां अगली सरकार बनाएगी।”

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee’s) चकित हैं और हाल ही में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (J.P.Nadda) के काफिले पर हमले सरीखी घटनाओं से यह दिखाई देता है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) से मुलाकात के बाद आठवले यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे। दोनों नेताओं ने मुलाकात के दौरान, तटीय राज्य में अनुसूचित जाति से संबंधित मुद्दों पर बातचीत की। आठवले ने कहा, “पश्चिम बंगाल में आरपीआई (ए) की अच्छी उपस्थिति है। राज्य में अनुसूचित जाति की जनसंख्या 36 प्रतिशत है। हम पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा से चार से पांच सीट की मांग करेंगे। मैं इस मुद्दे पर जे पी नड्डा और अमित शाह से बात करूंगा।”(एजेंसी)