rahul
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लॉन्चिंग को लेकर बोले हमले भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल को जवाब देते हुए कहा कि, “मिलिए राजीव गांधी से, मॉब लिंचिंग के जनक, सिखों के खून से लथपथ जनसंहार को सही ठहराते हुए। कांग्रेस ने सड़कों पर उतरे, खून का बदला खून से लेंगे जैसे नारे लगाए, महिलाओं के साथ बलात्कार किया, सिख पुरुषों के गले में जलते टायर लपेटे, जबकि कुत्तों को नालों में फेंके गए जले हुए शवों पर ले जाया गया।”

    मालवीय ने लगतार कई ट्वीट कर राहुल पर हमला बोला। मालवीय ने लिखा, “अहमदाबाद (1969), जलगाँव (1970), मुरादाबाद (1980), नेल्ली (1983), भिवंडी (1984), दिल्ली (1984), अहमदाबाद (1985), भागलपुर (1989), हैदराबाद (1990), कानपुर (1992), मुंबई (1993)…यह तो बस एक छोटी सी सूची है जिसमें नेहरू-गांधी परिवार की निगरानी में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई।”

    ज्ञात हो कि, राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया था। जिसमें राहुल ने लिखा, “2014 से पहले ‘लिंचिंग’ शब्द भी नहीं सुना जाता था।” इसी के साथ राहुल प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद भी कहा है।