CBI Raid
ANI Photo

Loading

नई दिल्ली. केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई (CBI) ने जल शक्ति मंत्रालय के तहत आने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम वाप्कोस वॉटर एंड पावर कंसल्टेंसी (WAPCOS) के पूर्व सीएमडी राजेंद्र कुमार गौतम (Rajendra Kumar Gautam) के ठिकानों पर छापेमारी कर 20 करोड़ रुपए कैश बरामद किए हैं। यह जानकारी सीबीआई ने दी।

सीबीआई ने अपने बयान में कहा, “सीबीआई ने दिल्ली, चंडीगढ़, पंचकुला, गुरुग्राम, सोनीपत और गाज़ियाबाद सहित लगभग 19 स्थानों पर छापेमारी की है जो कि जल शक्ति मंत्रालय के तहत आने वाली वैपकोस वॉटर एंड पावर कंसल्टेंसी के पूर्व CMD राजेंद्र कुमार गुप्ता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में है। सीबीआई ने उनके और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आज 20 करोड़ रुपए नकद ज़ब्त किए हैं।”

WAPCOS को पहले वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड के रूप में जाना जाता था। यह जल शक्ति मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाला एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है।