Sanjay Pandey
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) फोन टैपिंग मामले (Phone Tapping Case) में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे को (Sanjay Pandey) गिरफ्तार किया है। इसी मामले में पांडे को पहले ईडी ने गिरफ्तार किया लिया है और वह वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है। 

    4 दिन की सीबीआई रिमांड 

    इस बीच, दिल्ली की एक अदालत ने संजय पांडे को 4 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। अदालत ने कहा कि सीबीआई के पास जांच आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त आधार हैं।

    अवैध फोन टैपिंग में संजय पांडे को गिरफ्तार 

    इससे पहले, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 19 जुलाई को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसअई) फोन टैपिंग मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को प्रवर्तन निदेशालय रिमांड पर भेजा था। वहीं, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में स्टॉक एक्सचेंज के कर्मचारियों की कथित अवैध फोन टैपिंग और जासूसी के मामले में संजय पांडे को गिरफ्तार किया था। इस मामले में संजय पांडे को अलावा कई अन्य मामलों में भी आरोपी बनाया गया है। 19 जुलाई को संजय पांडे से ED के अधिकारियों ने पूछताछ की थी। इसी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। वह फ़िलहाल न्यायिक हिरासत में है।