manish-sisodiya
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, अगर सूत्रों की मानें तो दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodiya) समेत सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ CBI ने लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया है।वहीं खबर ये भी है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के देश छोड़कर जाने पर भी अब रोक लग गई है। 

    गौरतलब है कि, बीते 19 अगस्त को दिल्ली आबकारी नीति मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा 14 घंटे से ज्यादा समय की छापेमारी (CBI Raid) दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Dy CM Manish Sisodia) के आवास में कि थी। इतना ही नहीं CBI ने सिसोदिया के घर से कई दस्तावेज बरामद किए थे। साथ ही सिसोदिया का फोन और कंप्यूटर जब्त कर लिया गया था।

    वहीं CBI ने बीते बुधवार 18 अगस्त को IPC की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), 477-ए (अभिलेखों के मिथ्याकरण) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-सात सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दायर अपनी FIR में सिसोदिया और 14 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।