Congress leaders clash in Holi Milan program in Faridabad
घटना क्रम के दौरान की फोटो

Loading

नई दिल्ली: फरीदाबाद में होली मिलन कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसी नेता आपस में भिड़ गए। बात गाली गलौज तक पहुंची। इसके बाद गाली- गलौच से शुरू होकर मारपीट तक जा पहुंची। ये पूरा ड्रामा पूर्व मंत्री और कांग्रेस अनुशासन कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप की मौजूदगी में हुआ। कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ ने रविवार को सेक्टर-18 में हुडा मार्केट स्थित अपने कार्यालय पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया था।

ये सब काफी देर तक होता रहा। काफी समझाने के बाद भी जब मामला शांत नहीं हुआ तो महेंद्र प्रताप मंच छोड़कर चले गए। झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मंच पर पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप भाषण दे रहे थे। इसी दौरान तिगांव से पूर्व विधायक ललित नागर कार्यक्रम में आ गए।

इसलिए हुआ विवाद

मंच के सामने सोफे पर बैठने को लेकर ललित नागर और कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा के बीच बहस हो गई। देखते ही देखते मामला गाली गलौज तक आ गया। पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप को हाल ही में कांग्रेस की अनुशासन कमेटी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।