congress
Pic: ANI

    Loading

    नई दिल्ली/पंजिम. जहां एक तरफ कुछ समय पहले तक कांग्रेस (Congress) के 9 विधायक जल्द ही BJP में शामिल होने की खबर आ रही थी। जिसके बाद गोवा कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव दलबदल को रोकने की भरपूर कोशिशों में जुटे थे, ऐसी जानकारी भी आ रही थी । हालांकि अब कांग्रेस विधायक एलेक्सो सिक्वेरा ने इसे सिर्फ एक अफवाह बताया है।

    दरअसल आज उन्होंने बताया कि, “फिलहाल यहां मारगांव के एक होटल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हो रही है, साथ ही उनके और 7 विधायक वहीं है। हालाँकि  मुझे आलाकमान ने नहीं बुलाया था, सिर्फ शिष्टाचार मुलाकात के लिए ही यहां बुलाया था। इसके चलते, विधायकों के कांग्रेस छोड़ने को लेकर उठ रहे अफवाहों का दौर अब खत्म हो गया है, क्या किया जाए। मैं खुद की पुष्टि कर सकता हूं, किसी और के लिए तो नहीं कह सकता।”

    गौरतलब है कि गोवा में कांग्रेस के 11 विधायक हैं, जिनमें से अब 9 विधायकों के BJP में शामिल होने की बात भी सामने आ रही थी। अगर ऐसा होता है तो, गोवा में कांग्रेस पार्टी टूट जाएगी और अहम बात यह होगी कि पाला बदलने वाले विधायकों के खिलाफ कोई एक्शन भी नहीं लिया जा सकता है। क्योंकि उनकी संख्या कुल विधायकों की संख्या के मुकाबले काफी ज्यादा जो है। 

    पता हो कि, गोवा के इस वक़्त 40 सदस्यीय सदन में, कांग्रेस के पास कुल जमा 11 विधायक हैं, जबकि इसके उलट BJP के पास 20 और एमजीपी के 2 सदस्य और तीन निर्दलीय विधायक हैं।