Corona
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: देश में कोरोना (India Corona Updates) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। भारत में रोज़ाना कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में अब कोरोना के मामले तीन लाख के पार पहुंच चुके हैं। शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 (Covid-19) के 3,37,704 नए मामले सामने आए हैं जिस के बाद अब महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,89,03,731 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 488 और मरीजों की मौत (Corona Deaths) से मृतक संख्या बढ़कर 4,88,884 पर पहुंच गई है।  

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के अब तक 10,050 मामले सामने आए हैं। देश में कोविड-19 का इलाज करा रहे लोगों की संख्या बढ़कर 21,13,365 हो गई है। 

    सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक उपचाराधीन मरीज बढ़कर 21,13,365 हो गए हैं जो पिछले 237 दिनों में सर्वाधिक हैं जबकि 488 और मरीजों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 4,88,884 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार से ओमीक्रोन के मामलों में 3.69 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

    उपचाराधीन मामले संक्रमण के कुल मामलों का 5.43 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 93.31 प्रतिशत हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 17.22 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 16.65 प्रतिशत रही।

    आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 71.34 करोड़ नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 19,60,954 जांच पिछले 24 घंटे में की गई। मंत्रालय ने बताया कि अब तक कोविड-19 टीके की 161.16 करोड़ खुराकें दी गई हैं।