corona
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Corona Updates in India) की रफतार धीमी हो गई है। लेकिन खतरा अब भी बना हुआ है। लगभग एक महीने बाद लगातार दूसरे दिन देश में कोरोना के नए केस एक लाख से कम दर्ज हुए हैं। बताना चाहते हैं कि पिछले 24 घंटे के भीतर 67,597 नए कोविड के मामले रिपोर्ट हुए हैं। साथ ही 1,188 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले कोविड (COVID-19) के 83 हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे। साथ ही 896 लोगों की मौत हुई थी। 

    ज्ञात हो कि केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर 1,80,456 लोग इलाज के बाद रिकवर हुए हैं। देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,23,39,611 पहुंच गई है। जबकि मौजूदा समय में भारत में कोविड के 9,94,891 सक्रिय केस हैं। कोविड का इलाज कराकर अब तक 4,08,40,658 लोग ठीक हुए हैं। 

    वहीं देश में कोविड की चपेट में आने से अब तक 5,04,062 लोगों की मौत हुई है। जबकि देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,70,21,72,615 पहुंच गया है। फिलहाल देश में कोरोना से मृत्यु रेट 1.19 प्रतिशत है। साथ ही रिकवरी रेट 96.19 % है। जबकि एक्टिव केस 2.62 प्रतिशत है।