RAHUL GANDHI
Photo- ANI

Loading

हरिद्वार: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मुसीबत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। पहले से ही उनकी लोकसभा सदस्यता (Lok Sabha membership) रद्द हो गई है और उनका सरकारी बंगला भी ले लिया गया है इसी बीच उन्हें एक और बड़ा झटका लगा है। जिस मानहानि के मामले में उनका सब कुछ खत्म हो गया उसी तरह एक और मानहानि का केस उनपर किया गया है। इस बीच कोई बीजेपी नेता ने नहीं बल्कि RSS ने दर्ज कराई है।  

अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ RSS कार्यकर्ता कमल भदौरिया (RSS worker Kamal Bhadauria) ने हरिद्वार कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है। सुनवाई 12 अप्रैल को है। राहुल गांधी ने हरियाणा में कहा कि RSS 21वीं सदी का कौरव है।

एक और मामले में शुक्रवार को एक आरएसएस कार्यकर्ता ने महाराष्ट्र के ठाणे कोर्ट को सूचित किया कि जिस तरह गुजरात की कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी ठहराया है, वैसा ही एक मामला ठाणे कोर्ट में भी है। चूंकि अब वे सांसद नहीं हैं तो उन्हें मिली स्थाई छूट रद्द की जाए, इसलिए अब वह मानहानि मामले में कोर्ट में पेश हो सकते हैं।