Coronavirus, Mumbai, India
PTI Photo

    Loading

    नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली को कोरोना की तीसरी लहर से आज थोड़ी राहत मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में राजधानी के अंदर12527 नए मामले सामने आएं हैं, इस दौरान 24 लोगों की मौत भी हुई है। एक ओर जहां दैनिक मामलों में कमी आई है, वहीं सकारात्मक दर गिरकर  27.99 प्रतिशत हो गया है। 

    दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, आज आए मामलों के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 83,982 हो गया है। वहीं मरने वालों का आकड़ा भी 25387 हो गई है। 

    स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 18,340 मरीज ठीक भी हुए हैं। दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या कुल 2784 है। दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीज़न बेड पर 909 और वेंटिलेटर पर 140 मरीज़ भर्ती हैं। दिल्ली में कोरोना के कंटेंटमेंट ज़ोन की संख्या 34958 है।