Delhi Rouse Avenue Court extended BRS leader K. Kavita judicial custody till 23 April
विधान परिषद सदस्य के. कविता

Loading

नई दिल्ली: BRS नेता के. कविता को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट से राहत नहीं मिली है। उनकी न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी गई है। MLC के. कविता एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हिरासत में हैं।

ईडी ने के. कविता की 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया था। मंगलवार को यानी आज उनकी हिरासत खत्म होने पर उन्हें तिहाड़ जेल से अदालत लाया गया था। बता दें कि उन्हें 15 मार्च, 2024 को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था।

हिरासत बढ़ने पर क्या बोलीं के. कविता

न्यायिक हिरासत बढ़ने पर कोर्ट परिसर से बाहर आते हुए के कविता ने कहा कि यह मामला पूरी तरह से बयान पर आधारित है। यह एक तर्कहीन केस है। यह एक राजनीतिक केस है। यह विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधने का केस है। उन्होंने आगे कहा कि सीबीआई पहले ही मेरा बयान दर्ज कर चुकी है।