Telangana CM KCR
तेलंगाना में BRS को झटका

    Loading

    हैदराबाद. तेलंगाना (Telangana) में केसीआर (KCR) की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) विधायकों (TRS MLAs) की खरीद फरोख्त की कोशिश का मामला सामने आया है। साइबराबाद पुलिस (Cyberabad police) ने अजीज नगर स्थित रंगा रेड्डी के एक फार्म हाउस पर छापेमारी कर तीन लोगों को कैश के साथ हिरासत में लिया है। पुलिस ने दावा किया है कि उसे विधायकों की खरीद फरोख्त की जानकारी टीआरएस के विधायकों ने दी।

    साइबराबाद CP स्टीफन रवींद्र ने कहा, “हमें TRS के विधायकों से सूचना मिली थी कि उन्हें पैसे, ठेके और पदों का लालच दिया जा रहा है। हमने फार्महाउस पर छापा मारा और 3 लोगों को नोटिस दिया है। हम कानूनी कार्रवाई शुरू करेंगे और लालच देने वाले मामले की जांच करेंगे।”

    वहीं, केसीआर की पार्टी के विधायकों ने आरोप लगाया है कि हमें दल बदलने के लिए रिश्वत देने का प्रयास किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीआरएस के चार विधायकों को 100 करोड़ से अधिक की रिश्वत की पेशकश की गई थी। पुलिस को यह जानकारी भी मिली है कि हिरासत में लिए गए लोग फर्जी पहचान के आधार पर हैदराबाद आए थे।