Earthquake hits Arunachal Pradesh intensity measured at 3.1
अरुणाचल प्रदेश में भूकंप

अरुणाचल प्रदेश में बुधवार सुबह को भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता 3.1 मापी गई। इसकी जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी। हालांकि अब तक कोई हताहत की खबर सामने नहीं आई है।

Loading

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में आज यानी 8 मई सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई है। इस भूकंप की जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) ने दी है। हालांकि, अभी तक किसी के जानमाल की हानि की जानकारी हासिल नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार यह भूकंप करीब सुबह 4 बजकर 55 मिनट में लोअर सुबनसिरी जिले में महसूस किए गए। उस समय सभी लोग अपने घरों में सो रहे थे, लेकिन जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए गए, वैसे ही लोग उठकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए।

गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से भारत के अन्य जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। वहीं इससे पहले 21 मार्च के शुरुआती घंटों में अरुणाचल प्रदेश में दो भूकंप आए थे। पहला भूकंप, 3.7 की तीव्रता के साथ सुबह 01:49 बजे आया था। जबकि उसके ठीक दो घंटे बाद दोबारा सुबह 03:40 बजे आया था, जिसकी तीव्रता 3.4 दर्ज की गई थी। हालांकि उस दौरान भी हताहत की कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है।