Swati
Photo Credit- Twitter/Swati Maliwal

    Loading

    नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल (Chairperson Swati Maliwal) ने ट्वीट (Tweet) कर दावा किया कि डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) के प्रमुख राम रहीम (Ram Rahim) के अनुयायी उन्हें धमका रहे हैं। उन्हें कुछ आपत्तिजनक मैसेज भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिख पैरोल और क्षमा के नियमों में बदलाव की मांग की है

    स्वाति मालीवाल ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा  है कि जब से राम रहीम के खिलाफ आवाज उठाई है, उसके अनुयायी कह रहे हैं बाबा से बचकर रहियो। मेरी आवाज सुन लो- मेरी रक्षा भगवान करेंगे, ऐसी धमकियों से मैं नहीं डरती, सच की आवाज उठाती रहूंगी, हिम्मत है तो सामने से आकर गोली मारो।’

    दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पैरोल और क्षमा के नियमों में बदलाव की मांग की है। पत्र में स्वाति ने लिखा कि बिल्किस बानो के रेपिस्ट की रिहाई और राम रहीम की पैरोल ने देश की हर निर्भया का हौसला तोड़ा है। मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिख क्षमा और पैरोल के नियमों में बदलाव करने का आग्रह किया है। साथ ही बिल्किस बानो के रेपिस्ट और राम रहीम को वापस जेल पहुंचाने की मांग की है।