मध्य प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट! प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे

    Loading

    नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) शासित एक और राज्य से नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। गुजरात, उत्तराखंड, कर्नाटक के बाद अब मध्य प्रदेश में भी नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा सियासी गलियारों तेज हो गई है। इसी चर्चा के बीच मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मिलने दिल्ली पहुंच गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले कुछ दिनों विधायक दल की बैठक बुलाई जा सकती है। 

    ज्ञात हो कि, पिछले कई समय से मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा शुरू है। भाजपा ने जैसे ही गुजरात, उत्तराखंड, कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन किया तो मध्य प्रदेश में भी इसी तरह की चर्चा शुरू हो गई हालांकि, यह चर्चा केवल मीडिया और सियासी गलियारों तक ही रही और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी कुर्सी पर लगातार बने हुए हैं

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा ने अगले हफ्ते अपने विधायको की बैठक बुलाई है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, बैठक बुलाने का मकसद हाल ही में हुए उपचुनावों में जीत का आए नव निर्वाचित विधायकों को मंत्रियों और अन्य विधायको से मिलाना है। इसी के साथ कोरोना के कारण विधायक एक दूसरे से मिले भी नहीं है, बैठक के माध्यम से मुलाकात भी कर सके। हालांकि, सूत्र यह भी कह रहे हैं मध्य प्रदेश से जल्द की कोई बड़ी खबर भी सामने आ सकती है। 

    यूपी चुनाव में बहायेंगे पसीना 

    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पूरी तरह से कमर कस ली है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के नेताओं को यूपी चुनाव में जिम्मेदारी देने का सिलसिला शुरू हो गया है। विष्णुदत्त शर्मा के साथ हुई बैठक में नद्दा ने मध्य प्रदेश के नेताओं को किस तरह की जिम्मेदारी दी जाएगी इसको लेकर चर्चा हुई