google-doodle

    Loading

    नयी दिल्ली. जहाँ एक तरफ अब कोरोना (Corona) का खौफ देश में धीरे-धीरे कम हो रहा है। वहीं गूगल (Google) ने अब एक बार फिर अपने डूडल (Doodle) के जरिए लोगों से टीका लगवाने, मास्क पहनने और लोगों की जान बचाने का आग्रह किया है। जी हाँ इस एनिमेटेड डूडल में G.O.O.G.L.E को मास्क पहने और खुशी से उछलते हुए भी दिखाया गया है। बता दें कि अब देश भर में कोरोना मामलों में गिरावट देखी गयी है और जीवन एक बार फिर से सामान्य हो रहा है।

    मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और टीकाकरण ही एकमात्र कोरोना से बचने के उपाय उपाय

    गौरतलब है कि इसके पहले भी गूगल ने लोगों से सुरक्षा सावधानियों का पालन करके और टीकाकरण करवाकर घातक वायरस के प्रसार को रोकने में मदद करने का आग्रह किया था। इसने कोरोना संचरण को रोकने के लिए भी अनेकों बार कार्य किये। वहीं आज कोरोना टीका ही कोविड-19 से लड़ने के लिए हमारा सबसे मजबूत हथियार बना हुआ है।

    बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में 16,862 नए कोरोना केस (Corona) सामने आए और 379 लोगों की मौत हुई। रिकवरी रेट फिलहाल 98.07% है जो कि मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में 19,391 लोग कोरोना से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 3,33,82,100 हो गई है।