Ashok Gehlot
Ashok Gehlot

Loading

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि वह मुख्यमंत्री पद छोड़ देना चाहते हैं, लेकिन ये पद उन्हें नहीं छोड़ रहा है। ये बातें उन्होंने एक महिला की कही हुई बातों को याद करते हुए कहा।

एक महिला ने उन्हें राज्य के सीएम के रूप में बने रहने के लिए कहा था उस घटना को याद करते हुए राजस्थान CM अशोक गहलोत ने कहा कि मैै कई बार मैं सोचता हूं कि मुझे मुख्यमंत्री पद छोड़ देना चाहिए लेकिन मुख्यमंत्री पद मुझे नहीं छोड़ता। मैं जो भी कहता हूं सोच-विचार कर कहता हूं… हाईकमान जो भी फैसला करेगा, मुझे मंजूर है लेकिन आपको यह कहने का साहस होना चाहिए कि ‘मैं पद छोड़ना चाहता हूं लेकिन पद मुझे नहीं छोड़ रहा है’। ऐसा वह दूसरी बार कह रहे हैं। तीन दिन पहले हुए लाभार्थी संवाद में भी उन्होंने ऐसा ही कहा था।

 बता दें, सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को राज्य के 19 नए जिलों की स्थापना की है। इन नए जिलों और तीन संभागों के कामकाज की विधिवत रूप से शुरुआत भी कर दी गई। इसके साथ ही अब राज्य में कुल 50 जिले और 10 संभाग हो गए हैं। सीएम गहलोत ने ये नए जिले उन जगहों पर बनाए हैं, जहां लंबे समय से मांग की जा रही थी।