Rajasthan News
Pic Source: ANI

Loading

अजमेर: राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर(Ajmer) जिले में एक होटल कर्ममचारी को पीटने के आरोप में वहां के एक आईएएस अधिकारी और आईपीएस  अधिकारी को निलम्बित कर  दिया गया है।  दोनों के खिलाफ कार्मिक विभाग द्वारा जांच के आदेश भी जारी किया गया है।  मामला 12  जून का बताया जा रहा है। 

अजमेर जिले के कराना होटल के कर्मचारी को पीटने के आरोप में  IAS अधिकारी गिरधर बेनीवाल और अधिकारी IPS सुशील कुमार और को निलंबित कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ कार्मिक विभाग द्वारा जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। लता मनोज कुमार, IGP, अजमेर, राजस्थान ने बताया कि मकराना राज की घटना का मुकदमा दर्ज़ किया जा चुका है। एसपी रैंक के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। मामले में निषपक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी। संबंधित पुलिसकर्मियों की भूमिका के बारे में जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें कई लोग दिखाई दे रहे हैं।  कुछ लोग जबरन तोड़फोड़ कर रहे हैं। तोड़फोड़ करने वाले अधिकारी बताए जा रहे हैं। सीसीटीवी वीडियो 12 जून रात की समय का है।