Beating Retreat ceremony underway at the Attari-Wagah border

    Loading

    नई दिल्ली. भारत की आजादी के 75वीं वर्षगांठ के मौके पर पूरे देश में जश्न मनाया गया। वहीं, पंजाब के अमृतसर के अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर बी.एस.एफ. के जवानों ने शानदार प्रदर्शन किया। यहां मौजूद सभी लोग देशभक्ति गाने पर झूम उठे। साथ ही लोगों ने देशभक्ति के गीतों पर नाचते हुए दिखाई दिए।

    बता दें कि अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की शुरुआत साल 1959 में हुई थी। बीटिंग द रिट्रीट में टकराव के मौके पर भाईचारे और सहयोग का प्रदर्शन किया जाता है। इस दौरान भारत-पाकिस्तान के देशों के जवान मार्च करते हैं। इस मौके पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच ये सेरेमनी होती है।