modi
Pic: Social Media

    Loading

    नई दिल्ली. दोपहर कि बड़ी खबर के अनुसार, बीते 24 फरवरी को यूक्रेन (Ukraine) पर हुए रूस (Russia) के हमले के बाद, अब भारत (India) ने पहली बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में रूस के खिलाफ वोट किया है। 

    दरअसल बीते बुधवार देर रात हुई वोटिंग के पहले एक मीटिंग हुई थी। जिसमे ख़ास मुद्दा यह था कि, क्या यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की को UNSC की मीटिंग में स्पीच की मंजूरी दी जानी चाहिए या नहीं। इस मीटिंग के बाद वोटिंग हुई और भारत ने इसमें रूस के खिलाफ जाकर अपना वोट दिया है।

    मामले पर भारत ने कहा कि, 15 सदस्यीय (5 स्थायी और 10 अस्थायी) कमेटी के सामने हर किसी को अपना पक्ष रखने की इजाजत जरुर मिलनी चाहिए, यह उनका नैतिक अधिकार भी है। जिसके लिए भारत इसका समर्थन करता है। इसी के तहत अब जेलेंस्की अपने देश की बात UNSC में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रख सकेंगे। जल्द ही इसकी तारीख भी घोषित की जाएगी।”