File Photo
File Photo

    Loading

    Indian Railway Holi special Train: अक्सर देखा जाता है कि, त्योहार (Festival) आने से पहले ही ट्रेनों में काफी भीड़ होने लगती है। जिसकी वजह से ट्रेनों (Train) में पैर रखने तक की जगह नहीं बचती। खासकर होली-दिवाली में वह देखने मिला है। ऐसे में इस साल की होली 18 मार्च (Holi 2022) को है, जिसे आने में अब महज़ चंद दिन ही बचे हुए हैं। ऐसे में यात्रियों की ज़रूरत का ख्याल रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian railway) ने स्पेशल ट्रेनों (Holi Special Train 2022) को चलाने का निर्णय लिया है। 

    होली में घर जाने वालों की संख्या काफी होती है। ऐसे में लोगों को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए भारतीय रेलवे लगातार होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। इसी कड़ी में रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दानापुर एवं दुर्ग से पटना के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया है। इन ट्रेनों के चलाए जाने से यूपी और बिहार के यात्रियों को काफी फायदा होगा, जो छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में रहते हैं। 

    01015/01016 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन- 

    गाड़ी संख्या 01015 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर स्पेशल ट्रेन 15 और 22 मार्च 2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.15 बजे दानापुर पहुंचेगी। जबकि वापसी में, ट्रेन संख्या 01016 दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल 16 और 23 मार्च को दानापुर से 20.25 बजे खुलकर अगले दिन 03.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस आएगी। 

    यह होली स्पेशल ट्रेन डाउन और अप दिशा में दानापुर, आरा, बक्सर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।

    08793/08794 दुर्ग-पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल- गाड़ी संख्या 08793 दुर्ग-

    पटना होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 16 मार्च को दुर्ग से 15.00 बजे से निकलेगी और अगले दिन 10.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 08794 पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 19 मार्च को पटना से 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.10 बजे दुर्ग आएगी। 

    यह होली स्पेशल रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चाँपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो, कोडरमा, गया एवं जहानाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

    08795/08796 दुर्ग-पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल- 

    ट्रेन संख्या 08795 दुर्ग-पटना होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 17 मार्च को दुर्ग से 08.50 बजे से जाएगी और अगले दिन 04.45 बजे पटना जं. पहुंचेगी। जबकि वापसी में यह ट्रेन (08796) पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 19 मार्च को पटना से 07.00 बजे खुलकर अगले दिन 03.00 बजे दुर्ग पहुंचेगी। 

    यह होली स्पेशल रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो, कोडरमा, गया एवं जहानाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।