Railway
Representation Purpose only

    Loading

    नई दिल्ली. अगर आप भी ट्रेन के सफर को प्राथमिकता देते हैं और ऑनलाइन टिकट बुकिंग (Online Ticket Booking) कराते हैं, तो इसके नए और बदले हुए नियमों के बारे में जानकारी होना जरूरी है। दरअसल, IRCTC ने एप और वेबसाइट के माध्‍यम से टिकट बुकिंग के नियमों में व्यापक बदलाव किए हैं। रेलवे की तरफ से बदले गए इन नए नियम के अनुसार आपको  टिकट बुकिंग के लिए अब अपना अकाउंट वेरीफाई  कराना होगा।

    अब मोबाइल और ई-मेल आईडी का होगा वेरिफिकेशन 

    दरअसल IRCTCके अनुसार अब यूजर्स को ऑनलाइन टिकट बुकिंग से पहले मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी का वेरिफिकेशन कराना जरूरी है। इसके बिना अब कस्टमर्स ऑनलाइन टिकट बुकिंग नहीं कर पाएंगे। 

    कैसे होगा मोबाइल और ई-मेल आईडी का होगा वेरिफिकेशन जानें इसका प्रोसेस…

    • सबसे पहले IRCTC के एप या वेबसाइट पर जाकर वेरिफिकेशन विंडो पर क्‍ल‍िक करें। 
    • फिर यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी भरें। 
    • दोनों जानकारी दर्ज करने के बाद वेरीफाई बटन पर क्‍ल‍िक करें। 
    • यहां क्‍ल‍िक करने के बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा, इसे दर्ज करके अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें। 
    • वहीं ई-मेल आईडी पर आए OTP कोड को दर्ज करने के बाद आपकी मेल आईडी भी वेरीफाई हो जाएगी।

    अब एक अकाउंट से बुक होंगे मात्र 24 टिकट 

    बीते दिनों रेलवे ने IRCTC अकाउंट की एक यूजर ID पर महीने में अधिकतम टिकट बुक कराने की संख्‍या को 12 से बढ़ाकर 24 कर चुकी है। ऐसे में आधार से लिंक यूजर आईडी से आप हर महीने 24 टिकट बुक करा सकते हैं। लेकिन बिना आधार ID के आप सिर्फ पहले 12 टिकट ही बुक करा सकते हैं।