इंस्टाग्राम बार फिर से डाउन, 7 दिन में ऐसा दूसरी बार हुआ

Loading

मंबई: Instagram  को एक बार फिर से डाउन से होते देखा गया। हजारों यूजर्स ने रिपोर्ट की है कि वे इस ऐप को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। 

आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector की मानें तो  52 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस समस्या का सामना किया है। यह समस्या ऐप और इंस्टाग्राम यूजर्स को फेस करनी पड़ी। बीते 7 दिन में यह दूसरी बार है जब इंस्टा की सर्विस डाउन हुई है और एक महीने में एक यह तीसरी बार हुआ है।

डाउनडिटेक्टर (Downdetector)  के मुताबिक, यह एक ग्लोबल आउटेज है। इसमें दुनियाभर के करीब 50 प्रतिशत तक यूजर्स ऐप पर प्रभावित हुए हैं। वहीं 29 फीसदी लोगों को सर्वर से जुड़ी समस्या आई और 21  फीसदी लोगों को लॉग इन से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ा।  हालांकि अभी तक आउटेज की वजह का पता नहीं चला है।