
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लखनऊ में मंगलवार को आगामी त्योहारों (Upcoming Festivals) की तैयारियों को लेकर अफसरों के साथ वर्चुवली बैठक की। सीएम ने त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा के इंतजामों को लेकर अफसरों को कई आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा सीएम ने ट्वीट कर भी इसकी जानकारी दी।
धार्मिक यात्राओं/जुलूसों में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। ऐसी कोई घटना न हो, जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हों।
शरारती तत्व दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को अनावश्यक उत्तेजित करने की कुत्सित कोशिश कर सकते हैं, ऐसे मामलों पर नजर रखें।
संवेदनशील क्षेत्रों में… pic.twitter.com/bqf2GPQ4uo
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 27, 2023
खुले में मांस की बिक्री और खरीद पर रोक
यूपी सरकार ने 4 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। इस पर योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा के मार्ग पर खुले में मांस की बिक्री और खरीद पर रोक लगाने का निर्देश दिया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुले में मांस आदि की खरीद-बिक्री न हो। यात्रा मार्ग पर स्वच्छता-सैनिटाइजेशन की व्यवस्था रहे। स्ट्रीट लाइट की सुविधा हो। गर्मी तेज है, ऐसे में मार्ग में पीने के पानी की व्यवस्था भी कराई जाए। जहां खाद्य शिविर लगें, वहां खाद्य सामग्री गुणवत्ता की टीम जांच जरूर करे ।
कांवड़ यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुले में मांस आदि की खरीद-बिक्री न हो। यात्रा मार्ग पर स्वच्छता-सैनिटाइजेशन की व्यवस्था रहे। स्ट्रीट लाइट की सुविधा हो।
गर्मी तेज है, ऐसे में मार्ग में पीने के पानी की व्यवस्था भी कराई जाए। जहां खाद्य शिविर लगें, वहां खाद्य सामग्री गुणवत्ता की टीम…
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 27, 2023
इन मंदिरों में भी सुरक्षा और व्यवस्थित कार्ययोजना बनाने का निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि विगत वर्ष श्रावण मास में लगभग 01 करोड़ श्रद्धालुओं ने श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन-पूजन का लाभ प्राप्त किया था। हर सोमवार को 06-07 लाख लोगों ने दर्शन किया था। वाराणसी के साथ-साथ अयोध्या और सीतापुर में भी स्थानीय प्रशासन, मन्दिर प्रशासन के साथ समन्वय बनाते हुए व्यवस्थित कार्ययोजना बनाएं। प्रबन्धन ऐसा हो कि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो।
विगत वर्ष श्रावण मास में लगभग 01 करोड़ श्रद्धालुओं ने श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन-पूजन का लाभ प्राप्त किया था। हर सोमवार को 06-07 लाख लोगों ने दर्शन किया था।
वाराणसी के साथ-साथ अयोध्या और सीतापुर में भी स्थानीय प्रशासन, मन्दिर प्रशासन के साथ समन्वय बनाते हुए व्यवस्थित…
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 27, 2023
बैठक में ये रहे शामिल
आगामी त्योहारों पर तैयारियों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें पुलिस कमिश्नर, डिविजनल कमिश्नर, जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षकों समेत तमाम बड़े अधिकारियों शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने तमाम निर्देश जारी करने के साथ सतर्क-सावधान रहने को कहा। इसके अलावा से सूबे के सभी जिलों के आलाअधिकारी भी वर्चुअली बैठक में शामिल रहे।