Karnataka Budget 2023, CM Siddaramaiah, CM Siddaramaiah present budget
Karnataka Budget 2023: सीएम सिद्धारमैया ने पेश किया राज्य का बजट Pic Source - ANI

Loading

बेंगलुरू: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया आज कांग्रेस का पहला बजट पेश कर दिया है। बता दें, कर्नाटक में विधानसभा 2023 में  कांग्रेस की भारी जीत हुई थी। कांग्रेस नें सत्ता में आने के बाद पहला बजट पेश किया है। सीएम सिद्धारमैया ने राज्य का बजट में कुल व्यय 3,27,747 करोड़ रुपये होने का अनुमान है जिसमें राजस्व व्यय 2,50,933 करोड़ रुपये, पूंजीगत व्यय 54,374 करोड़ रुपये और ऋण चुकौती 22,441 करोड़ रुपये शामिल है। 

इस बजट में शिक्षा के लिए 37,587 करोड़ रुपये, महिला एवं बाल विकास के लिए 24,166 करोड़ रुपये आवंटित। यह कुल बजट आवंटन का क्रमशः 11% और 7% है। 14,950 करोड़ रुपये – कुल आवंटन का 4% – स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के लिए आवंटित है। बजट पेश करते हुए सीएम सिद्धरमैया ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान दी गईं पांच ‘गारंटी’ के जरिये सालाना करीब 52,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, इनसे 1.3 करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचने की उम्मीद।

 बता दें कि मुख्यमंत्री के रूप में सिद्धारमैया ने साल 2013 से 2018 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने छह बजट पेश किए थे। जिसके बाद  सीएम सिद्धारमैया का यह  सातवां बजट है।