cost-guard
Pic: ANI

    Loading

    मंगलुरु.  तटरक्षक (Indian CostGuards) बल ने समय पर और त्वरित कार्रवाई करते हुए कर्नाटक (Karnatka) में कारवार के पास मछली पकड़ने वाली एक नाव में आग लगने के बाद संकट में फंसे सात मछुआरों की जान बचा ली। तटरक्षक बल की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि घटना के बाद तटरक्षक बल की कर्नाटक टीम ने मछुआरों को सुरक्षित निकाल लिया और शुक्रवार को नौका में लगी आग को बुझा दिया।

    न्यू मैंगलोर के समुद्री बचाव उप केन्द्र (एमआरएससी) को रात करीब 10 बजे नौका ‘आईएफबी वर्दा’ में आग लगने की सूचना मिली। तटरक्षक बचाव पोत ‘सी155′ मौके पर गया और सात मछुआरों को मछली पकड़ने वाली अन्य नौका आईएफबी वज्र पर पहुंचाया। खराब मौसम के बीच तटरक्षक बल को आग पर काबू पाने में करीब तीन घंटे का समय लगा।

    तटरक्षक दल ने आईएफबी वज्र को कारवार बंदरगाह तक पहुंचाने में मदद की। शनिवार तड़के चार बजे नौका को तटीय सुरक्षा पुलिस, कारवार को सौंप दिया गया। तटीय पुलिस आगे की जांच करेगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि सभी सात मछुआरों की सेहत ठीक है।