ED raids at Delhi AAP MLA Gulab Singh Yadav premises

Loading

नई दिल्ली. केरल (Kerala) से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार ED ने हवाला ऑपरेटरों और अवैध विदेशी मुद्रा डीलरों के नेटवर्क के खिलाफ जांच के तहत यहां 14 जगहों पर एक साथ छापेमारी की है। हालांकि, यह तलाशी बीते 19 जून को ली गई है, लेकिन इसकी जानकारी आज यानी गुरुवार को मिली है।

मामले पर एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि, यह रेड इंटेलिजेंस से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर हुई थी। दरअसल, फॉरेक्स मनी एक्सचेंज, गिफ्ट शॉप्स, टेक्सटाइल, ज्वेलरी शॉप और रेडीमेड गारमेंट की दुकानों की आड़ में हवाला कारोबार किया जा रहा था।

कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उक्त छापेमारी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत की गयी थी। तब अधिकारियों ने कहा था कि, खाड़ी देशों, अमेरिका और कनाडा में हवाला फंड भेजने वाले विदेशी मुद्रा डीलरों का एक बड़ा रैकेट एजेंसी की जांच के दायरे में है।

वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ गुप्त तिजोरियों में बड़ी मात्रा में भारतीय और विदेशी मुद्रा पाई गई थी तथा एजेंसी के अधिकारी छिपाकर रखी गई नकदी की पुष्टि भी हुई थी।