लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, महाराष्ट्र, UP-MP से लेकर बिहार तक, जानें कब होगी वोटिंग, कब आएंगे नतीजे?

Loading

नई दिल्ली: केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Commission) ने शनिवार (16 मार्च ) को लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों की (Lok Sabha Elections 2024 Dates) घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग ने किस राज्य में, किस दिन और कितने चरण में वोटिंग होगी और कब नतीजों की घोषणा होगी, इन सभी को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार चुनाव 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में होंगे और मतगणना चार जून को होगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही देश में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। इसके साथ ही सरकार ऐसा कोई नीतिगत फैसला नहीं कर सकेगी, जो मतदाताओं के फैसले को प्रभावित कर सके। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने तीन बजे इलेक्शन की प्रेस कांफ्रेंस में इस बात की जानकारी दी। 

27 मार्च नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 

आयोग के मुताबिक, विधानसभा चुनाव की अधिसूचना 20 मार्च को जारी होगी, जिसके बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 मार्च है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव दोनों के लिए मतगणना चार जून को होगी।

इन 7 चरणों में होगी लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग 

  • 19 अप्रैल को पहले चरण में 102 सीटों के लिए वोटिंग होगी।
  • दूसरे चरण में 13 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 89 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।
  • 7 मई को तीसरे चरण में 12 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 94 लोकसभा सीटों के लिए लोग मतदान करेंगे।
  • 13 मई को तीसरे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी।
  • 20 मई को पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान होगा।
  • 25 मई को छठे चरण में सात राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर वोट डाला जाएगा।
  • वहीं अंतिम यानी सातवां चरण 1 जून को होगा और 8 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।

किस राज्य में कितने चरणों में होगा मतदान

उल्लेखनीय है कि 22 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में एक चरण में मतदान होगा। एक ही चरण में चुनाव होनेवाले राज्यों में अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दमन और दीव, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, केरल, लक्ष्यद्वीप, लद्दाख, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, पुडुचेरी, सिक्किम, तमिलनाडु, पंजाब, तेलंगाना, उत्तराखंड शामिल है। वहीं, कर्नाटक, राजस्थान, त्रिपुरा और मणिपुर में दो-दो चरण में वोटिंग होंगी, जबकि छत्तीसगढ़ और असम में तीन-तीन चरण में मतदान होंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक, ओडिशा, मध्य प्रदेश और झारखंड में चार-चार चरण में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा, वहीं महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में पांच-पांच चरण में वोटिंग होगी। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में सात-सात चरणों में मतदान होगा। 

महाराष्ट्र में 5 चरणों में चुनाव 

  • पहला चरण – 19 अप्रैल – रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर
  • दूसरा चरण 26 अप्रैल – बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल – वाशिम, हिंगोली, नांदेड़, परभणी
  • तीसरा चरण 7 मई- रायगढ़, बारामती, धाराशिव, लातूर, सोलापुर, माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी- सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हटकनंगले
  • चौथा चरण 13 मई – नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, छत्रपति संभाजीनगर, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी, बीड
  • पांचवां चरण 20 मई – धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई में छह निर्वाचन क्षेत्र

जानें किस राज्य में कौन सी तारीख को होगा मतदान?

  • अरुणाचल प्रदेश की 2 सीटों के लिए 19 अप्रैल को फर्स्ट फेज में वोट डाले जाएंगे।
  • गोवा की2 सीटों के लिए 7 मई को वोटिंग होगी।
  • छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को वोट पड़ेंगे।
  • आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों के लिए चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी।गुजरात की 26 लोकसभा सीटों के लिए एक ही फेज में 7 मई को तीसरे चरण में वोट डाले जाएंगे।
  • बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को 4, 26 अप्रैल को 5, 7 मई को 5, 13 मई को 5, 20 मई को 5, 25 मई को 8 और 1 जून को 8 सीटों पर वोट डलेंगे।
  • असम की 14 सीटों के लिए 19 अप्रैल को 5, 16 अप्रैल को 5 और 7 मई को 4 सीटों पर वोटिंग होगी।