Deputy CM Ajit Pawar targeted INDI alliance, Maharashtra
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार

Loading

पुणे: INDI गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश के 65% से ज्यादा लोग कहते हैं कि वे प्रधानमंत्री मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। 2019 में सब नीतीश कुमार का नाम ले रहे थे लेकिन नीतीश कुमार अभी प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैं। अभी ऐसा तो कोई नाम नहीं है। राहुल गांधी की तुलना प्रधानमंत्री मोदी से नहीं कर सकते।

पीएम मोदी ने भी कसा था तंज

INDI गठबंधन के पीएम उम्मीदवार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कुछ दिन पहले इंडिया ब्लॉक पर निशाना साधा था और दावा किया था कि इंडिया ब्लॉक ने एक ऐसा फॉर्मूला निकाला है जिसके तहत विपक्षी गठबंधन में शामिल पार्टियों को एक-एक साल के लिए प्रधानमंत्री का पद मिलेगा।

बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के तीसरे के लिए तैयारियां तेज है. तीसरे चरण के लिए 7 मई को 11 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 11 सीटों पर मतदाता सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) के भाग्य का फैसला करेंगे।