Mayawati
BSP प्रमुख मायावती

Loading

नई दिल्ली: कल का दिन देश की जनता के लिए ही नहीं बल्कि सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियों के लिए भी बहुत अहम था। कल बड़े ही शानदार तरीके से भाजपा (BJP) में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसग़ढ में जीत हासिल की है। ऐसे में अब भाजपा की यह जीत विपक्षी नेताओं को बिलकुल भी पसंद नहीं आ रही है। बौखलाए विपक्षी किसी न किसी तरीके से विधानसभा चुनाव (Assembly Election Results 2023) के नतीजों पर सवाल उठा रहे है। 

ऐसे में इस मामले में मायावती भी पीछे नहीं है, जी हां कल के रिजल्ट को रहस्यात्मक बताते हुए मायावती (Mayawati) ने कई बातें की है। आइए जानते है उन्होंने क्या कहा है… 

बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया, ”हाल ही में चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में एक पार्टी के पक्ष में आए एकतरफा नतीजों से लोगों का सशंकित, आश्चर्यचकित और चिंतित होना स्वाभाविक है क्योंकि पूरे चुनावी माहौल को देखते हुए ऐसे अजीब नतीजे को पचाना मुश्किल है। ..”

 

गौरतलब हो कि विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद कांग्रेस भी भड़क उठी और उंन्होने EVM बैन के नारे लगाए। जी हां जानकारी के लिए आपको बता दें कि कल कांग्रेस मुख्यालय में भाजपा के जीत का विरोध करते हुए कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं ने EVM बैन के नारे लगाए।

पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) में रविवार को चार राज्यों की मतगणना के बाद कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के लोग एक बार फिर चिंतन-मंथन करने के बजाए हार का ठीकरा EVM मशीन (EVM Machine) पर फोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि इसी EVM मशीन के बदौलत पिछले विधानसभा चुनाव में छतीसगढ़ (Chhattisgarh), राजस्थान (Rajasthan) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सत्ता पाई थी।