Nitin Gadkari
ANI Photo

    Loading

    नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने सोमवार को राजस्थान में 243 किलोमीटर लंबी 1,357 करोड़ रुपये की नौ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। 

    इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग-168ए पर सांचौर से नीनावा खंड को चौड़ा करने से जालोर जिले के ग्रेनाइट उद्योगों के कारोबार में वृद्धि होगी और किसानों के लिये सूरतगढ़ मंडी तक पहुंचना आसान हो जाएगा।

    बयान के अनुसार, गडकरी ने कहा कि राष्‍ट्रीय राजमार्ग 911 पर श्रीगंगानगर से रायसिंहनगर तक और राष्‍ट्रीय राजमार्ग 62 पर सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर राजमार्ग के बेहतर होने से सड़क के दोनों ओर अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा सैन्य ठिकानों तक पहुंचना आसान हो जाएगा। इससे भारत की रणनीतिक ताकत भी बढ़ेगी। 

    उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों को सीमापार बेहतर संपर्क उपलब्‍ध होगा, नए रोजगार सृजित होंगे। इससे राजस्थान प्रगति और समृद्धि की ओर अग्रसर होगा। समारोह के दौरान राजस्थान में 5,000 करोड़ रुपये की लागत से 25 नये बाईपास बनाने की भी घोषणा की गयी। (एजेंसी )