BILAWAL
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली.  सुबह की बड़ी खबर के अनुसार पाकिस्तान (Pakistan) के नए विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Jardaari) ने UN में जम्मू-कश्मीर में परिसीमन का बड़ा मुद्दा उठाया है। इस बाबत उन्होंने UN के शीर्ष अधिकारियों को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर में किए गए डेमोग्राफिक बदलाव के बारे में भी पूरी जानकारी दी है। 

    इस बाबत पाक विदेश मंत्री ने कहा कि, भारत ने जम्मू-कश्मीर में अब तक जो भी किया है वो अंतरराष्ट्रीय कानून का खुला उल्लंघन है, जिसमें संयुक्त राष्ट्र चार्टर और जम्मू-कश्मीर विवाद पर संबंधित सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव शामिल हैं।

    दरअसल बिलावल भुट्टो ने अपने पत्र में जम्मू-कश्मीर में हुए परिसीमन को अवैध बताया है।  इधर पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के मुताबिक, उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से ‘अवैध परिसीमन’ का तत्काल संज्ञान लेने का भी आग्रह किया है।  इसके साथ ही उसने भारत को याद दिलाया कि कश्मीर एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त विवाद था।  इसीलिए यहां किसी भी डेमोग्राफिक बदलाव से बचना चाहिए।