BSF

    Loading

    नई दिल्ली. दोपहर की बड़ी खबर के अनुसार, पाकिस्तान (Pakistan) की ओर भारत की सीमा में घुसने की गैरकानूनी कोशिश कर रहे एक घुसपैठिए को BSF के जवानों ने ढेर कर दिया है। दरअसल एक घुसपैठिया जीरो लाइन से लगभग 250 मीटर तक भारतीय सीमा में आ गया था।

    वहीं जब मौके पर सुरक्षाबलों के रोकने पर भी जब वह नहीं रुका तो जवानों ने अपनी गन से फायरिंग शुरू कर दी। इसमें वह मारा गया। यह घटना बीते शुक्रवार देर रात को श्रीगंगानगर में अनूपगढ़ के पास शेरपुरा पोस्ट पर हुई, जब BSFजवानों की टुकड़ी अपनी रूटीन गश्त पर थी। 

    गौरतलब है कि भारत पाक अंतरराष्ठ्रीय सीमा पर पाकिस्तान लगातार ही घुसपैठ की कोशिश करता रहता है। वहीं पाकिस्तान की ओर से ड्रोन से मादक पदार्थ भेजने की भी भरपूर कोशिश की जाती है तो कभी पाक नागरिक गैरकानूनी ढंग से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश करते हैं। 

    वहीं उक्त घटना पर मिली जानकारी के अनुसार, सेरपुर चौकी पिलर नंबर 272 के पास यह घटना घटित हुई है। मामले पर सूत्रों के जानकारी अनुसार यह पाक नागरिक भारतीय सीमा में काफी अंदर तक घुस आया था। इस मारे गए पाक घुसपैठिए की उम्र बीस से बाइस साल बताई जा रही है। इस घुसपैठिए की शिनाख्त के बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी हासिल नहीं हो हुई  है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां इस संबंध में अपनी जांच में जुटी है।