PHOTO- ANI
PHOTO- ANI

    Loading

    कुपवाड़ा: जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara) के सैदपोरा अग्रिम क्षेत्र में सेना और पुलिस ने एक आतंकी (terrorist) को मार गिराया। जानकारी के अनुसार सेना को सूचना मिली थी कि कुछ आतंकी पाकिस्तान (Pakistan) से भारत में आने वाले है। सेना और पुलिस (army and police) की संयुक्त टीम ने घुसपैठ कर रहे आतंकियों पर अटैक किया जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया जबकि एक गंभीर रूप से घायल है वहीं एक आतंकी रात के आदेश में मौका पाकर पास भाग गया।  

    रक्षा विभाग के पीआरओ से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू और कश्मीर में भारतीय सेना ने रात को तंगधार सेक्टर के अग्रिम इलाकों में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। जिससे कश्मीर घाटी में शांति भंग करने के पाकिस्तान के प्रयासों को रोका जा सका। सतर्क सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के पार 3 आतंकवादियों की गतिविधि का पता लगाया। जिसके बाद आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई और तीव्र गोलाबारी हुई, जिसके परिणामस्वरूप एक आतंकवादी का सफाया हो गया। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। अंधेरे का फायदा उठाते हुए घायल तीसरा भाग गया।  

    पीआरओ (रक्षा) ने बताया कि सुबह जेकेपी के साथ एक गहन संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिसके परिणामस्वरूप एक मृत आतंकवादी मिला जिसके पास से एक एके श्रृंखला की राइफल, एक हल्का स्वचालित हथियार, छह मैगजीन, दो ग्रेनेड और बड़ी मात्रा में युद्ध जैसी सामग्री बरामद हुई। सेना का सर्च अभियान जारी है।