Sanjay Raut
File Pic

    Loading

    मुंबई : शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को फिर से झटका लगा है। अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत (judicial custody) 17 अक्तूबर तक बढ़ा दिया है। उन्होंने जमानत के लिए आवेदन दिया था जिसे खारिज कर दिया गया है। 

    पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को फिर से झटका लगा है। अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत 17 अक्तूबर तक बढ़ा दिया है। उनकी जमानत याचिका पर भी सुनवाई अब 17 अक्तूबर को होगी। इससे पहले राउत को 10 अक्तूबर तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया गया था।

    बता दें कि मनी लॉड्रिंग एंगल से पूछताछ के लिए संजय राऊत को प्रवर्तन निदेशालय ((ED) ने 1 अगस्त को गिरफ्तार किया था। इस समय संजय राऊत न्यायिक हिरासत में हैं। और उन्हें आर्थर रोड जेल में रखा गया है। इस मामले में संजय राउत ने जमानत के लिए आवेदन किया था। एक बार फिर उन्हें झटका लगा है। उनकी जमानत अर्जी खारिज हो गई है और उन्हें अब 17 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।