PM Narendra Modi
ANI Photo

    Loading

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शनिवार को मध्यप्रदेश के इंदौर में बायो-सीएनजी संयंत्र (Bio-CNG plant ) का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO Office) ने यह जानकारी दी।

    प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि हाल में प्रधानमंत्री ने ‘कूड़ा मुक्त शहर’ सृजित करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन अर्बन 2.0 आरंभ किया था।  स्वच्छ भारत मिशन अर्बन 2.0 ‘अपशिष्ट से संपदा’ और ‘सर्कुलर अर्थव्यवस्था’ के मुख्य सिद्धांतों के तहत लागू किया जा रहा है ताकि संसाधनों की पुन:प्राप्ति है। इंदौर बायो- सीएनजी संयंत्र में दोनों को शामिल किया गया है।

    बयान के अनुसार प्रधानमंत्री शनिवार को जिस संयंत्र का उद्घाटन करेंगे उसकी प्रतिदिन अलग किये गये 550 टन जैविक अपशिष्ट के शोधन की क्षमता है। उससे करीब 17000 किलोग्राम सीएनजी और 100 टन जैविक कंपोस्ट रोजाना मिलने की संभावना है।  (एजेंसी)