Amritpal Singh
File Pic

Loading

नई दिल्ली/ होशियारपुर. पंजाब (Punjab) से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां  फरार अलगाववादी अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) मंगलवार देर रात होशियारपुर में पुलिस नाका तोड़कर एक बार फिर भाग निकला है। वहीं, पुलिस की टीमें अब भी उसका लगातार पीछा कर रही है।  इसके साथ ही खेतों में अमृतपाल का सर्च ऑपरेशन जारी है।  दरअसल पुलिस लगातार अमृतपाल की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी, वहीं फिलहाल जानकारी के मुताबिक किसी भी वक्त उस पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है या शायद अब उसका एनकाउंटर भी हो सकता है। 

दरअसल मिली खबर के अनुसार  पंजाब पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस की टीम को सूचना मिली थी कि अमृतपाल सिंह एक अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी को इंटरव्यू देने के लिए पंजाब में दाखिल हुआ है और उसके बाद वो सरेंडर कर सकता है।  वह अपने सरेंडर करने की प्रक्रिया को श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की और से दिया गया आदेश भी बता सकता है। 

जानकारी दें कि, अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने दो दिन पहले अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस के सामने सरेंडर करने और अपनी विचारधारा और बात सबके सामने रखने की नसीहत दी थी।  इधर पंजाब पुलिस ने इसी जानकारी के आधार पर होशियारपुर और नवांशहर जिलों के आसपास बैरिकेडिंग कर दी और इस दौरान इनोवा कार नंबर PB 10 CK 0527 ने एक नाके को तोड़ा। 

मिली जानकारी के अनुसार,भगोड़े अलगाववादी अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस हाई अलर्ट पर है और इसी के मद्देनजर होशियापुर गांव में कुछ संदिग्धों का पीछा किया गया, लेकिन वे अपनी कार छोड़कर भाग गए, जिसके बाद मंगलवार को व्यापक तलाश अभियान शुरू किया गया। सूत्रों ने बताया कि पुलिस को संदेह था कि भगोड़ा अमृतपाल और उसके सहयोगी कार में यात्रा कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने फगवाड़ा में उस कार का पीछा किया।

उन्होंने बताया कि वाहन में सवार लोग यहां मरनीयां कलां में गुरुद्वारा भाई चंचल सिंह के निकट अपनी कार छोड़कर भाग गए। अमृतपाल और उसके सहयोगियों ने एक गिरफ्तार व्यक्ति की रिहाई की मांग को लेकर अमृतसर के निकट अजनाला थाने पर धावा बोल दिया था। इस घटना के तीन सप्ताह बाद 18 मार्च को पुलिस ने उसके और उसके खालिस्तान समर्थक ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। अमृतपाल उसके बाद से ही फरार है। वह 18 मार्च को जालंधर जिले से भाग निकला था। 

इधर अमृतपाल और उसके सहयोगियों के खिलाफ वैमनस्य फैलाने, हत्या के प्रयास, पुलिसकर्मियों पर हमले और लोकसेवकों के कर्तव्य निर्वहन में बाधा उत्पन्न करने से संबंधित कई आपराधिक आरोपों के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। 

बता दें कि, अमृतपाल का एक नया वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें वह अपने प्रमुख सहयोगी पपलप्रीत सिंह के साथ दिख रहा है। वीडियो में अमृतपाल सिंह बिना पगड़ी के और मास्क पहने हुए दिख रहा है। इस सीसीटीवी फुटेज पर कोई तिथि नहीं है और यह दिल्ली के एक बाजार का बताया जा रहा है। इसमें भगोड़ा अमृतपाल काला चश्मा पहने सड़क पर चलते हुए दिख रहा है, जबकि पपलप्रीत सिंह एक बैग के साथ उसके पीछे चलता दिख रहा है।

इस नये फुटेज पर पंजाब पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या वीडियो में दिख रहे हैं कि व्यक्ति अमृतपाल सिंह और उसका सहयोगी हैं कि नहीं।